दुनिया की छत के लिए सबसे राजसी ट्रेन

  • SocialTwist Tell-a-Friend

जनवादी चीन का इरादा अब दुनिया की सबसे राजसी रेलगाड़ी चलाने का है। यह ट्रेन बीजिंग से तिब्बत की राजधानी ल्हासा तक चलाई जाएगी। चीन ल्हासा तक पहले ही दुनिया का सबसे ऊंचा रेलमार्ग बिछा चुका है और उस रास्ते पर जुलाई 2006 से रेल सेवा भी शुरू हो चुकी है।

इसे दुनिया की छत कहे जाने वाले तिब्बत को चीन की मुख्यधारा के प्रभाव में लाने की तमाम कोशिशों की कड़ी के रूप में भी देखा जा सकता है। लिहाजा इसे लेकर काफी शंकाएं भी जताई जा रही हैं। हालांकि इसका किराया बीजिंग से तिब्बत के सामान्य रेल किराये-दो हजार युआन (280 डॉलर या लगभग 11200 रुपये) से बीस गुना ज्यादा होगा।

इसके आगे हवाई किराये भी पानी भरेंगे। दावा यह किया जा रहा है कि पांच सितारा होटल की सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली यह रेलगाड़ी दुनिया की सबसे शाही रेलगाड़ी होगी । इसमें एक बार में केवल 96 सैलानी सफर कर सकेंगे। इस ट्रेन से बीजिंग से ल्हासा तक 1142 किलोमीटर के सफर में कुल पांच दिन लगेंगे। हर ट्रेन में 12 यात्री सैलून, दो डाइनिंग कार, और एक साइटसींग कार होगी। हर यात्री डिब्बे में महज चार डबल बेड कक्ष होंगे। डबल बेड के अलावा प्रत्येक कक्ष में बैठक और स्नानगाह भी होंगे।

VN:F [1.9.1_1087]
Rating: 7.5/10 (2 votes cast)
दुनिया की छत के लिए सबसे राजसी ट्रेन, 7.5 out of 10 based on 2 ratings


Leave a Reply

    * Following fields are required

    उत्तर दर्ज करें

     (To type in english, unckeck the checkbox.)

आपके आस-पास

Jagran Yatra