भारत सबसे पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन

  • SocialTwist Tell-a-Friend

इस साल के व‌र्ल्ड ट्रैवल अवार्ड में भारत को एशिया के सबसे अग्रणी पर्यटन डेस्टिनेशन के तौर पर घोषित किया गया है। कैथे पैसिफिक एयरवेज को एशिया की प्रमुख एयरलाइन, लीला गोवा को एशिया के प्रमुख रिसॉर्ट और ओबरॉय होटल्स एंड रिसॉ‌र्ट्स को एशिया की प्रमुख लग्जरी होटल ब्रांड के खिताब से नवाजा गया है। इन पुरस्कारों की घोषणा पिछले दिनों बैंगलोर में की गई। बैंगलोर में एशिया, आस्ट्रेलेशिया व हिंद महासागर क्षेत्र के लिए पुरस्कारों की घोषणा की गई। इसी तरह के पुरस्कार दुनिया के बाकी हिस्सों में भी दिए गए हैं। क्षेत्रीय पुरस्कारों के विजेता अब दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए होड़ करेंगे। पुरस्कारों की बात करें तो भारत में सबसे प्रमुख एयरलाइन का पुरस्कार जेट एयरवेज को मिला।

गुड़गाव के ट्राइडेंट हिल्टन को भारत का सबसे प्रमुख होटल और कुमारकोम लेक रिसॉर्ट को भारत का सबसे प्रमुख रिसॉर्ट माना गया है। भारत के सबसे प्रमुख बुटीक होटल के रूप में खजुराहो के ग्रांड टेंपल व्यू को चुना गया तो सबसे प्रमुख बिजनेस होटल के रूप में लीला पैलेस कैम्पिंस्की, बैंगलोर को चुना गया। उदयपुर की ताज लेक पैलेस होटल को भारत की सबसे प्रमुख कैसल व पैलेस की श्रेणी में अव्वल आंका गया। शिमला के वाइल्डफ्लावर हॉल को देश के सबसे प्रमुख स्पा रिसॉर्ट और दिल्ली की इम्पीरियल होटल के रॉयल इम्पीरियल स्यूट को भारत का सबसे पसंदीदा स्यूट माना गया है।

पूरे एशिया में कई श्रेणियों में भारतीय काबिलियत को पुरस्कार मिला है। जैसे मुंबई में ताजमहल पैलेस एंड टॉवर को एशिया के सबसे प्रमुख होटल का दर्जा मिला है। गुड़गाव के ट्राइडेंट हिल्टन को एशिया का सबसे प्रमुख मीटिंग्स होटल माना गया है। उदयपुर के ओबरॉय उदयविलास होटल के कोहिनूर स्यूट को एशिया का सबसे प्रमुख स्यूट माना गया है। इनक्रेडिबल इंडिया ओआरजी को एशिया की सबसे प्रमुख टूरिस्ट इनफोर्मेशन वेबसाइट माना गया है। और तो और ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया को ही एशिया की सबसे प्रमुख ट्रैवल एजेंसी एसोसिएशन माना गया है।

यात्रा पर्यटन उद्योग में उत्कृष्टता का सम्मान करने के लिए 1993 में र्ल्ड ट्रैवल अवार्ड्स की घोषणा की गई थी। पिछले 14 सालों से ये ये पर्यटन क्षेत्र के सबसे बहुप्रतीक्षित सम्मानों में से एक बन गए हैं। दुनियाभर के 160 देशों में 167,000 ट्रैवल एजेंसियों, टूर व ट्रांसपोर्ट कंपनियों व पर्यटन संगठनों से जुड़े लोग इन पुरस्कारों के लिए वोट देते हैं। हर साल सभी क्षेत्रों में लगभग हजार श्रेणियों में ये पुरस्कार दिए जाते हैं।

VN:F [1.9.1_1087]
Rating: 0.0/10 (0 votes cast)



Leave a Reply

    * Following fields are required

    उत्तर दर्ज करें

     (To type in english, unckeck the checkbox.)

आपके आस-पास

Jagran Yatra