छुट्टियां सुकून भरी

  • SocialTwist Tell-a-Friend

गर्मियों की छुट्टियों में घूमने जाने के लिए कपड़ों और दूसरे सामान की पैकिंग समझदारी से करना जरूरी है। वार्डरोब के सीमित कपड़ों और एक्सेसरीज ले जाकर भी आप छुट्टियां मनाते हुए अपना स्टाइल कायम रख सकती हैं। स्मार्ट व आसान पैकिंग और ट्रेवल के लिए अपनाएं ये खास टिप्स:

बीच के लिए

सी बीच पर अच्छा वक्त बिताने के लिए जिन चीजों का आपके पास होना जरूरी है, वह हैं:-

  • स्विम सूट के अलावा फ्लोइंग फैब्रिक वाली सन ड्रेसेज
  • थिन टॉवल्स
  • हाई एसपीएफ रेटिंग वाली सन ब्लॉक क्रीम
  • सनग्लासेज
  • फ्लिप- फ्लॉप्स
  • ट्यूब
  • स्ट्रॉ हैट
  • बाथरोब
  • पानी की बोतल और स्नैक्स

हिलस्टेशन के लिए

हिल स्टेशन पर अपनी छुट्टियां खास बनाने के लिए साथ रखें:-

  • रेन कोट्स और छाता
  • गर्म कपड़े [ट्राउजर्स, जैकेट्स, हाईनेक्स]
  • इलेक्टि्रक हॉट एयर बैग
  • थिन टॉवल्स
  • थरमस
  • ट्रेवल आयरन

पिकनिक के लिए

अगर आप परिवार के साथ पिकनिक मनाने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें खास ख्याल:-

  • आरामदेह कपड़े पहनें तथा फिटेड ड्रेसेज पहनने से बचें।
  • पिकनिक का खास सामान जैसे पिकनिक बास्केट, प्लेट्स, प्लास्टिक कंटेनर्स आदि साथ रखें।
  • ट्रिप का आनंद उठाने के लिए भरपूर खाने का सामान तथा फोल्डिंग चेयर्स ले जाना न भूलें।
  • सनस्क्रीन, इंसेक्ट रेपेलेंट तथा अतिरिक्त कपड़े साथ रखे।
  • ट्रिप की खुशनुमा यादों को सहेजने के लिए साथ रखें कैमरा या कैमकॉर्डर।
VN:F [1.9.1_1087]
Rating: 10.0/10 (1 vote cast)
छुट्टियां सुकून भरी, 10.0 out of 10 based on 1 rating


Leave a Reply

    * Following fields are required

    उत्तर दर्ज करें

     (To type in english, unckeck the checkbox.)

आपके आस-पास

Jagran Yatra