एक स्पा पानी के नीचे

  • SocialTwist Tell-a-Friend

यह पानी के नीचे दुनिया का पहला स्पा माना जाता है। हुवाफेन फुशी मालदीव का एक अनूठा द्वीपीय रिसॉर्ट है। प्रकृतिप्रेमियों के लिए यह एक सपने जैसा है। एक ऐसा अनुभव जो शायद ही इस दुनिया में और कहीं मिले। व‌र्ल्ड ट्रैवल अवा‌र्ड्स में इसे हिंद महासागर क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ स्पा रिसॉर्ट के रूप में आंका गया है। इसका एक अपना लैगून है। माले के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से यह रिसॉर्ट स्पीडबोट से तीस मिनट के फासले पर है और अगर आप सी-प्लेन पसंद करें तो यह दूरी महज 15 मिनट में तय कर सकते हैं।

खूबियाँ
एक नजर उन खूबियों पर जो यहां मिलती हैं-एक योग पैवेलियन है, लोनु वेयो यानी आउटडोर खारे पानी का पूल, लैगून व कोरल बीच, सारी सुविधाओं से लैस जिम, स्कूबा डाइविंग व स्नोर्कलिंग, वाटर स्पो‌र्ट्स, फाइबर ऑप्टिक से रोशन इनफिनिटी पूल, लाइब्रेरी, टीवी, इंटरनेट, डीवीडी व सीडी लाइब्रेरी, डोंगी में बैठकर मछली पकड़ना, 65 फुट का लग्जरी क्रूजर- सिम्फनी और व बाकी तमाम सहूलियतें जो किसी पांच सितारा रिसॉर्ट में मिलती हैं। यहां 43 बंगले या कॉटेज हैं। हरेक जितना प्राकृतिक, उतना ही आधुनिक। हरेक की अपनी अलग डिजाइन। कल्पना कीजिए कि हर कॉटेज का अपना एक पूल है। आठ बीच कॉटेज हैं, आठ डीलक्स बीच कॉटेज हैं, एक बीच पैवेलियन है, 12 लैगून कॉटेज हैं तो 12 ओशन कॉटेज। इनके अलावा दो ओशन पैवेलियन हैं जिन्हें ऐशो-आराम का चरम कहा जा सकता है। बीच बंगले जहां तट की सुनहरी रेत पर खुलते हैं तो लैगून व ओशन कॉटेज आपको सीधे समुद्र में ले चलते हैं। एक्वम स्पा इस रिसॉर्ट की सबसे नायाब चीज है। पानी के नीचे, चारों तरफ समुद्र ही समुद्र। यह ऐसा अनुभव है जो आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाता है। यह दुनिया का पहला अंडरवाटर स्पा ट्रीटमेंट स्थल है। यह विलासिता का एक नया ही अंदाज है।

VN:F [1.9.1_1087]
Rating: 7.0/10 (1 vote cast)
एक स्पा पानी के नीचे, 7.0 out of 10 based on 1 rating



Leave a Reply

    * Following fields are required

    उत्तर दर्ज करें

     (To type in english, unckeck the checkbox.)

आपके आस-पास

Jagran Yatra