बाइक से सातवें आसमान पर

  • SocialTwist Tell-a-Friend

ऊंची चोटियों को अब तक कदमों से नापा जाता था लेकिन अब इंसान ने रास्ते बना लिए हैं और वाहनों से उंचाई छूने लगा है। लेकिन रास्ते बन जाने के बाद भी सफर आसान नहीं हो जाता। खासकर यदि आप लद्दाख के रास्ते पर बाइक से जा रहे हों। लंबा सफर, प्रतिकूल मौसम, ऊंचाई वाला इलाका, मशीन से तालमेल, ये सब बेहद चुनौतीपूर्ण है।

लद्दाख का इलाका रोमांचप्रेमी बाइक चालकों के लिए एक ऐसा मील का पत्थर है जिसे छूने की तमन्ना सभी रखते हैं। हर साल अप्रैल से सितंबर तक दुनियाभर से लोग यहां अपने रोमांच को उड़ान देने आते हैं। आखिर यहीं पर दुनिया की सबसे ऊंची सड़क खारदूंगला में है। तमाम मुश्किलों को पार करने वाले इन सवारों को प्रकृति के जो रूप यहां देखने को मिलते हैं और जिन अनुभवों से वे रू-ब-रू होते हैं, वे ही उनकी पूंजी बन जाते हैं। आम लोग इन अनुभवों से वंचित ही रहते हैं।

VN:F [1.9.1_1087]
Rating: 6.5/10 (2 votes cast)
बाइक से सातवें आसमान पर, 6.5 out of 10 based on 2 ratings



Leave a Reply

    * Following fields are required

    उत्तर दर्ज करें

     (To type in english, unckeck the checkbox.)

आपके आस-पास

Jagran Yatra