साल में छह बार लॉस कैबोस: विदा समादजई

  • SocialTwist Tell-a-Friend

हर साल पहले अमेरिका में रहकर मिस अफगानिस्तान चुने जाने और फिर फिलीपींस में मिस अर्थ प्रतियोगिता में विशेष पुरस्कार से नवाजे जाने के बाद दुनियाभर में हलचल मचाने वाली विदा समादजई अब भारत को अपना दूसरा घर बना चुकी हैं। इन दिनों वह माडलिंग व बॉलीवुड में अपना कैरियर बनाने में व्यस्त हैं। घूमने की अपनी लत के बारे में वह कहती हैं ..    मुझे घूमना बेहद पसंद है।

अगर मैं सैर-सपाटा न करूं और नई-नई जगहें न देखूं तो मुझे सुकून नहीं मिलता। मैंने तो अमेरिका और आस्ट्रेलिया को सड़क से नापने की योजना तक बना रखी है लेकिन बस वक्त ही नहीं मिलता। घूमने की आदत मुझे बचपन से ही पड़ गई थी। बचपन लखनऊ, दिल्ली और अमेरिका के बीच घूमता रहा। स्कूल के दिनों में ही मुझे तीन महीने रूस में रहने का मौका मिला। फिर एक बार अमेरिकी पासपोर्ट मिल गया तो घूमना काफी आसान भी हो गया। फिर फिलीपींस में मिस अर्थ प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद से तो मेरा ज्यादातर समय इधर-उधर आने-जाने में ही बीतता है। भारत में महीने में औसतन दो बार और विदेश में हर महीने औसतन एक बार घूमना हो जाता है।

हालांकि ज्यादातर घूमना काम के सिलसिले में ही होता है लेकिन मुझे काम करते हुए ही घूमना पसंद है। मोनाको और मैक्सिको में लॉस कैबोस मेरी पसंदीदा जगहों में से हैं। मोनाको तो मैं केवल एक बार गई हूं, फॉर्मूला वन रेस के लिए। लेकिन लॉस कैबोस मैं साल में छह बार चली जाती हूं। आखिर वह कैलिफोर्निया में मेरे घर से बहुत नजदीक भी है। वहां की सीनरी, माहौल, सुंदरता और रोचक किस्म के लोग, मुझे बहुत भाते हैं। लॉस कैबोस मैक्सिको प्रायद्वीप के दक्षिणी सिरे पर स्थित एक बेहद खूबसूरत जगह है। मेरे लिए शानदार छुट्टियों की कल्पना दो तरह से है-एक तो परिवार के साथ (मैं उनसे इतनी दूर जो हूं) किसी ऐसी जगह पर जहां डैड को ज्यादा सफर न करना पड़े, मम्मी खाने व आराम की चिंता से दूर बीच पर रिलैक्स होकर मसाज करा सकें और जहां मैं अपने भाई-बहनों के साथ वॉलीबाल, डांस, तैरने का पूरा आनंद उठा सकूं। लेकिन मेरी दूसरी कल्पना अपने साथी के साथ एक निजी द्वीप पर वक्त गुजारने की है जहां आसमान में चमकते चांद-तारों के सिवाय और कोई न हो। ऐसा साथी जो मुझे अपनी रानी की तरह रखे। वहां मैं जीवन के उन सारे रोमांच का अनुभव कर सकूं जो अभी तक मैंने अनुभव नहीं किए हैं।

VN:F [1.9.1_1087]
Rating: 0.0/10 (0 votes cast)



Leave a Reply

    * Following fields are required

    उत्तर दर्ज करें

     (To type in english, unckeck the checkbox.)

आपके आस-पास

Jagran Yatra