

- Round Trip
- One Way


![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
Select Your Theme
Number of Guest
Specify ages of children at time of travel:
विदेश यात्रा के दौरान कदम-कदम पर एहतियात बरतना होता है। पहले से पूरी योजना बनाने और उसके ही अनुरूप चलने के बावजूद कई बार मुश्किल स्थितियां आ जाती हैं। फिर भी कई बार ऐसी घटनाएं घट जाती हैं जिनके चलते मुश्किल खड़ी हो जाती है। अपने देश से दूर, जहां कोई मित्र-परिचित न हो और जगह के बारे में आपको ठीक-ठीक जानकारी भी न हो, वहां मुश्किलों का सामना करना कुछ अधिक ही कष्टकर हो जाता है। कहीं कोई दुर्घटना हो सकती है या स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, आपका पासपोर्ट गुम या चोरी हो सकता है अथवा आपसे किसी होटल या शो रूम का कोई नुकसान हो सकता है।
अनायास आने वाली ऐसी कठिनाइयों का सामना करने के लिए पर्यटकों के पास विदेशी यात्रा बीमा के रूप में एक बेहद कारगर उपाय मौजूद है। इसके लिए जरूरी है कि यात्रा आरंभ करने से पूर्व आप किसी भी साधारण बीमा कंपनी की ऐसी पॉलिसी का पैकेज ले लें। विदेश यात्रा पर निकलते हुए बीमा कराने में कोई लंबी चौड़ी औपचारिकता की जरूरत नहीं। बस एक वैध पासपोर्ट दिखाएं, शर्ते पढ़ कर प्रपोजल फार्म भरें तथा सामान्य सा प्रीमियम जमा कराएं। आपके लिए विदेश यात्रा बीमा कवच तैयार है। ये बीमा पॉलिसी एक से 180 दिन तक के लिए होती हैं। आपकी यात्रा की अवधि तथा आयु के आधार पर इनका प्रीमियम होता है।
अलग-अलग देशों के लिए प्रीमियम की दरों में अंतर होता है। वैसे एशियाई देशों की यात्रा के लिए कुछ कंपनियों ने एक साधारण पॉलिसी भी बना रखी है, जिसका प्रीमियम कुछ कम होता है। दी ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी की ऐसी पॉलिसी का नाम ओवरसी़ज मेडीक्लेम इंश्योरेंस है। इसके पैकेज में किसी दुर्घटना या बीमारी के इलाज से जुड़े खर्चो के अलावा और भी बहुत कुछ शामिल है। सामान खोने की स्थिति में, आपका पासपोर्ट खोने पर होने वाले खर्चे, विदेश में आपसे कोई नुकसान हुआ है उसका खर्च आदि की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी द्वारा की जाएगी। आतंकवाद के दौर में प्लेन हाइजैक, डिस्टेंस एलाउंस भी इस पॉलिसीधारक को देने को तैयार रहती है।
एशिया के किसी देश की यात्रा के लिए 40 वर्ष से कम आयु वाले व्यक्ति को 15 दिन की अवधि की पालिसी के लिए करीब 600 रुपये प्रीमियम चुकाना होगा तथा 40 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए यह 700 रुपये के लगभग है। यदि 30 दिन की अवधि हो तो यह प्रीमियम 800 और 1000 रुपये के लगभग हो सकता है। इस तरह इस सामान्य से प्रीमियम का भुगतान कर हम एक चिंतारहित विदेश यात्रा कर सकते हैं।
सिंगापुर- वाईएमसीए हॉस्टल, वाई डब्ल्यू सीए लॉज, होटल मुस्तफा, होटल रिट्ज कार्लटन, होटल न्यू पार्क, होटल ओरियंटल।
बैंकाक- होटल प्रिंस पैलेस, दी रीजेंट, रॉयल ऑर्किड शेरटन होटल, शंग्रीला होटल, मर्चेट कोर्ट होटल, रॉयल बैंजा, दी लैंड मार्क होटल, ओरियंटल होटल।
हांगकांग- वाईएमसीए, वाईडब्ल्यूसीए लॉज, होटल गोल्ड कोस्ट मार्कोपोलो होटल।
कुआलालम्पुर- यूथ हॉस्टल, कुआलालंपुर इंटरनेशनल, होटल डायनेस्टी, लैंड मार्क, होटल ऑर्किड, होटल शैंपेन, रिट्ज कार्लटन, होटल सीजन व्यू, होटल ग्रैंड ओलंपिक ।
मॉरीशस- होटल ली मेरिडियन, होटल ल ग्रां बल, होटल मारीशस, तारिसा रेसार्ट, बेर्जया ल मार्न बीच रेसार्ट, रायलपाम होटल, होटल एम्बेसडर, वाटरफ्रंट होटल।
नेपाल- होटल याक एंड येती, हयात रिजेंसी, ताज अन्नपूर्णा, होटल स्नोव्यू, होटल पेनोरमा, काठमांडु गेस्ट हाउस, तिब्बत गेस्ट हाउस, सिटी लॉज, केपिटल लॉज।
श्रीलंका- ताज समुद्र होटल, सीलोन कॉटिनेंटल होटल, दी कोलंबो प्लाजा होटल, हिल्टन कोलंबो, ट्रांस एशिया होटल, रेनुका होटल, जानकारी होटल, हॉलिडे इन।
मालदीव- वीलू रीफ रेसार्ट, आइलैंड रेसार्ट आदि के अतिरिक्त एम वाई जारिया, एम वी कीमा तथा एस वाई माराना क्रूज यान पर ठहरने का अलग आनंद है।