शुक्रिया तुनकमिजाजी का

  • SocialTwist Tell-a-Friend

कोई आपसे यह कहे तो आप चौंक जाएंगे लेकिन सेंट लूसिया के पर्यटन अधिकारियों ने गायिका एमी वाइनहाउस के साथ ठीक ऐसा ही किया है। अब यह कोई गांधीगीरी नहीं है। लेकिन सेंट लूसिया के पर्यटन अधिकारी यह मानते हैं कि वाइनहाउस ने तुनकमिजाजी भले ही दिखाई हो लेकिन उनकी तुनकमिजाजी की खबरों के चलते सेंट लूसिया को अच्छी-खासी पब्लिसिटी मिल गई। मसला इतना था कि इस कैरेबियाई द्वीप में आई वाइनहाउस ने अपनी वाहियात हरकतों के कारण ला स्पोर्ट स्पा के अधिकारियों और मेहमानों को काफी नाराज कर दिया।

मुफ्त पब्लिसिटी

लेकिन टूरिज्म अधिकारियों ने इससे खफा होने के बजाय वाइनहाउस को स्थानीय उत्पादों का तोहफा भेंट भेजा क्योंकि सूर्खियों में आने वाली अपनूी करतूतों से उन्होंने द्वीप को भी मुफ्त में पब्लिसिटी दे डाली।

25 साल की वाइनहाउस पहले से काफी संकट से गुजर रही हैं। होटल में कभी वह टॉपलेस घूमने लगती थीं तो कभी बाल्कनी पर खड़ी होकर ऊंची आवाज में अपनी गायन प्रतिभा का परिचय देने लगती थीं तो कभी नशे में होटल के बाकी मेहमानों से और ड्रिंक्स के लिए भीख मांगने लगती थी। होटल के मेहमान भले ही परेशान हुए हों लेकिन सेंट लूसिया के टूरिज्म चीफ का मानना था कि वाइनहाउस को हर फोटो में हंसते या स्थानीय लोगों से मिलते-जुलते दिखलाया गया। इसलिए उनकी यात्रा का कुल मिलाकर सकारात्मक असर ही पड़ा।

VN:F [1.9.1_1087]
Rating: 0.0/10 (0 votes cast)



Leave a Reply

    * Following fields are required

    उत्तर दर्ज करें

     (To type in english, unckeck the checkbox.)

आपके आस-पास

Jagran Yatra