केपटाउन के नीले समुद्र की बात ही कुछ और है: जॉन अब्राहम

  • SocialTwist Tell-a-Friend

मैं घूमने के मामले में अफ्रीकी शहर केपटाउन का दीवाना हूं। यह जगह मुझे इतनी पसंद है कि मैं एक प्रमुख जींस का विज्ञापन शूट करने हमेशा यहीं आता हूं। अफ्रीकी महाद्वीप के दक्षिणी सिरे पर स्थित केपटाउन को अपना नाम केप ऑफ गुड होप से मिला है। इसे दुनिया के सबसे प्रमुखतम पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है। एक तरफ हिंद महासागर तो दूसरी तरफ अटलांटिक महासागर इसके तटों को बेमिसाल बनाते हैं। एक तरफ टेबल माउंटेन है तो शहर के ठीक बीचोंबीच नेशनल पार्क। यहां दुनिया की सबसे उम्दा वाइन बनती है और विश्व के सबसे बेहतरीन बोटोनिकल गार्डेन भी यहीं हैं। दक्षिण अफ्रीका को इंद्रधनुषी देश कहा जाता है और इस इंद्रधनुष के सारे रंग मुझे केप टाउन में नजर आते हैं। यहां मैं कभी बोर नहीं होता।

रोमांचक चढ़ाई

टेबल माउंटेन की चढ़ाई दुनिया की सबसे रोमांचक चढ़ाइयों में से एक है और यह पहाड़ शहर के बीचों-बीच है। यहां मजा सर्फिग का भी है और डाइविंग का भी। आप माउंटेन बाइकिंग के लिए जा सकते हैं या व्हेल व पेंगुइन देखने की इच्छा हो तो कयाकिंग के लिए। हवा मददगार हो तो पैराग्लाइंडिग का भी मजा आप लूट सकते हैं। अगर यह रोमांच किसी को ज्यादा लगता हो तो उसके लिए सिर्फ मौज-मस्ती के भी इंतजाम हैं। जमकर शॉपिंग कीजिए, लाइव म्यूजिक से लेकर बैले तक, सब कुछ यहां साल भर चलता है। मेरे लिए तो हर चीज में उतना ही मजा है। अब लोग हीरोइनों की खूबसूरत आंखों की गहराई में उतरने के लिए कितना भी तरसते हों लेकिन मुझे तो केपटाउन के बिलकुल साफ-नीले समुद्र की गहराई में उतरने का मन करता है। यहां का खुला वातावरण मुझे बेहद पसंद है। मेरे लिए इससे भी ज्यादा सुकून की बात है यहां बेफिक्र होकर घूमना। अब किसी एशियाई देश में तो मेरे लिए यह बेफिक्री मुमकिन नहीं है। जहां भी जाऊं, लोग मुझे पहचानकर घेर ही लेते हैं। इसलिए जब भी मुझे तसल्ली के कुछ पल चाहिए होते हैं,  मैं तफरीह के लिए केपटाउन चला आता हूं।

VN:F [1.9.1_1087]
Rating: 5.0/10 (2 votes cast)
केपटाउन के नीले समुद्र की बात ही कुछ और है: जॉन अब्राहम, 5.0 out of 10 based on 2 ratings



Leave a Reply

    * Following fields are required

    उत्तर दर्ज करें

     (To type in english, unckeck the checkbox.)

आपके आस-पास

Jagran Yatra