

- Round Trip
- One Way


![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
Select Your Theme
Number of Guest
Specify ages of children at time of travel:
मुख पृष्ठ » पश्चिम भारत » गोवा »
भारत के शहरों में तो ज्यादा धूमी नहीं हूं. पर मुझे इस देश के प्रति अपनापन, एक लगाव और प्यार सा हो गया है। जाहिर सी बात है इस देश के लोगों ने मेरी कद्र की, मुझे मॉडलिंग और फिर फिल्मी दुनिया में नाम, दाम और शोहरत दी.. मुझे सेलेब्रिटी स्टेटस दिया। यहां, भारत में मैंने मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और हैदराबाद शहर ही देखे हैं। मुझे भारत के पर्यटन क्षेत्रों के बारे में खास मालूमात नहीं। हां, मैंने गोवा देखा है, वहां मैं रही भी हूं। गोवा ने मुझे मेरे देश चेक गणराज्य (पूर्व में चेकोस्लोवाकिया) की याद दिला दी। यहां के सी-बीच बेहद सुंदर है.. पानी साफ-सुथरा है। बीच भी इतने सारे हैं कि चाहे जहां जाकर अपना वक्त काटिए। हरेक की अपनी अलग खासियत है।
गोवा की एक बात मुझे बहुत अच्छी लगती है, वो यह कि यहां के समुद्र तटों पर भी सेलेब्रिटी अपनी प्रायवेसी कायम रख सकते हैं। यह मेरा अपना अनुभव है। वैसे आय जस्ट लव सी-फूड। वो मुझे यहां एकदम फ्रेश मिलता है। कोकोनट ग्रेवी में बनाए फिश का स्वाद भी मुझे लुभाता है। मुझे फेनी भी अच्छी लगती है। गोवा का ओल्ड गोवा हिस्सा पुराने लंदन की याद दिलाता है। यहां सदियों पुराने चर्च मिलेंगे तो उतने ही पुराने मंदिर भी। हालांकि हर शहर, गांव वक्त के साथ बदलता है पर जहां तक मेरा खयाल है गोवा ने अपनी पहचान आधुनिकता के बावजूद भी खोई नहीं है. यह यहां की खासियत है।
पारंपरिकता और आधुनिकता का मेल
पारंपरिकता और आधुनिकता का ऐसा मेल बहुत कम ही देखने को मिलता है। यहां हर तरह का आनंद है, हर तरफ संगीत है, खुशी ही खुशी है। सैर-सपाटा करने वालों के लिए बहुत कुछ है और सिर्फ आराम करने वालों के लिए भी समुद्र तट पर बेतकल्लुफ, बेपरवाह सुकून। मैं यहां जब भी गई हूं, मुंबई से हवाई जहाज से गई हूं और दाबोलिम एयरपोर्ट से पणजी गई हूं।
विदेश में मुझे टोकियो जाना अच्छा लगता है। यहां के कैसिनोज की दीवानी हूं मैं। जमकर यहां खेलती हूं.. ढेर सारी शॉपिंग भी करती हूं। मैं कई मर्तबा यहां आई हूं।