अब शाही ट्रेन पर करें शादी

  • SocialTwist Tell-a-Friend

मंदी के इस दौर में राजस्थान की दो शाही रेलगाडि़यों के लिए नए पैकेज तलाशे जा रहे हैं और अगले टूरिस्ट सीजन में हो सकता है पैलेस ऑन व्हील्स पर कोई लिज हर्ले या अरुण नायर सरीखे सेलेब्रिटी अपनी शादी रचाते नजर आएं। जी हां, ट्रेन में शादी और रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स में हनीमून के पैकेज इन गाडि़यों का संचालन संभालने वाले राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) की योजनाओं में शामिल है। आरटीडीसी ने बाकायदा अपने एजेंटों को कहा है कि वे हॉलीवुड को इस पैकेज के लिए टारगेट में रखें। नई योजना में एक और अहम बात इन शाही गाडि़यों के चलने की अवधि भी बढ़ाना है। पहले ये गाडि़यां सितंबर से अप्रैल तक चलती थीं। अब इन्हें मई-जून की कड़कड़ाती गरमियों को छोड़कर बाकी पूरे साल चलाने की योजना है।

नया आकर्षक पैकेज

पैलेस ऑन व्हील्स के बारे में तो हम जानते ही हैं कि उसकी 2010 तक की बुकिंग है। लेकिन गत वर्ष नई चलाई गई ज्यादा महंगी और ज्यादा सुविधाओं वाली रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स की किस्मत इतनी अच्छी नहीं रही। उसने पहला सीजन रो-रोकर पूरा किया है। अब आरटीडीसी को उम्मीद है कि नए पैकेज उसकी किस्मत संवार सकते हैं। नई कोशिशों में रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स का किराया भी कम किया जा रहा है। पहले यह डीलक्स सैलून के लिए ट्विन शेयरिंग आधार पर आठ सौ डॉलर प्रति रात्रि था जो अब 590 डॉलर प्रति रात्रि प्रति व्यक्ति किया जा रहा है यानी प्रति व्यक्ति प्रति रात्रि किराये में लगभग ग्यारह हजार रुपये तक की कमी। इसी तरह सिंगल सप्लीमेंट के लिए डीलक्स सैलून 1200 डॉलर का था जो अब 825 डॉलर का रह गया है यानी 375 डॉलर प्रति रात्रि की कमी। सुपर डीलक्स सैलून का किराया तो दो हजार से चार सौ डॉलर कम करके 16 सौ डॉलर कर दिया गया है। पूरी यात्रा का हिसाब लगाएं तो किराये में पौन लाख से डेढ़ लाख रुपये तक की कमी हुई है। ट्रेन में शादी कराने का किराया लगभग 70 लाख रुपये रखा गया है। पूरी ट्रेन बुक कराई तो दस लाखका डिस्काउंट। उसमें ट्रेन का मुंबई या अहमदाबाद तक ले जाने की गुंजाइश भी शामिल है। इतने पर भी सैलानियों की मंदी से यह ट्रेन पार पा ले तो इसकी खुशकिस्मती ही होगी।

VN:F [1.9.1_1087]
Rating: 0.0/10 (0 votes cast)



Leave a Reply

    * Following fields are required

    उत्तर दर्ज करें

     (To type in english, unckeck the checkbox.)

आपके आस-पास

Jagran Yatra