कैटरीना कैफ की मनपसंद जगह है मालदीव

  • SocialTwist Tell-a-Friend

मशहूर मॉडल कम अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने वैसे तो दुनिया के तकरीबन सारे महत्वपूर्ण शहर देखे हैं, लेकिन इनमें मालदीव आइलैंड ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया है।    कैटरीना कहती हैं कि घूमना मुझे वैसे भी बहुत पसंद है। पर्यटन का अपना मजा तो है ही, पर जब घूम-फिरकर हम अपने काम पर जुट जाते हैं तो हमारे पास दूनी ऊर्जा आ जाती है।

मुझे अपनी ऐड की और कमर्शियल फिल्मों की शूटिंग के सिलसिले में दुनिया की कई जगहों पर जाना पड़ा है, पर इनमें जो जगह मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई वह है मालदीव। मालदीव एक द्वीप है। यहां का जीवन शेष दुनिया से बिलकुल भिन्न है। यहां आकर ऐसा लगता है कि आप पृथ्वी पर हैं भी और नहीं भी, माने आप एक दूसरी दुनिया में रहते हैं। यहां की जिंदगी में बहुत ज्यादा सुकून है। यहां की आबोहवा, नेचर, पानी में शुद्धता है। किसी भी पर्यटन स्थल में आप खूबसूरती, सुंदरता और शांति ढूंढते हैं, उन सभी को यहां भरमार है।    मालदीव के समुद्रतट के तो क्या कहने? इसकी गहराई मानो आप ऊपर से ही देख सकते हैं। यहां की रेत सफेद है और इस तरह की रेत आपको कहीं और देखने नहीं मिलेगी। मालदीव में मैंने कभी खरीददारी नहीं की, क्योंकि मैं यहां अकसर प्राकृतिक खूबसूरती का लुत्फ उठाने, मन और तन को हलका करने आ जाती हूं। आज तमाम शहरों के पांच सितारा होटलों और तमाम बड़े-बड़े पर्यटन स्थलों पर चैन की सांस वहां के भीड़-भड़क्के से नहीं ले सकते। ऐसे में सुकून के साथ कैसे तैर सकती है? मुझे तैरना बहुत पसंद है।

मालदीव ही ऐसी जगह है जहां मुझे पहचानने वाला और भीड़ करने वाला वहां कोई नहीं है। यह मेरे लिए बड़े आनंद की बात है। यदि किसी ने पहचान भी लिया हो तो मुझे किसी ने परेशान नहीं किया। यही एक ऐसी जगह है जहां आप दुनिया से अलग-थलग रहकर शांतिपूर्वक जीवन का आनंद उठा सकती हैं।    मालदीव में लजीज खाना इसकी एक और बड़ी उपलब्धि है। जो लोग समुद्री भोजन पसंद करते हैं, उनके लिए यह जगह स्वर्ग से कम नहीं है। मैं समुद्री भोजन काफी पसंद करती हूं। ऑयस्टर मुझे पसंद है। मैं मालदीव के बीच पर अकेले घंटों बैठती हूं, तैरती हूं, समुद्री भोजन खाती हूं और हां चिंतन भी करती हूं।

VN:F [1.9.1_1087]
Rating: 0.0/10 (0 votes cast)



Leave a Reply

    * Following fields are required

    उत्तर दर्ज करें

     (To type in english, unckeck the checkbox.)

आपके आस-पास

Jagran Yatra