राजस्थान का एक और शाही नजराना

  • SocialTwist Tell-a-Friend

पैलेस ऑन व्हील्स पहले से दुनिया में पहियों पर शाही मेजबानी के मानक स्थापित कर चुकी है। अब उसकी शानो-शौकत को चुनौती उसी के घर से मिल रही है। राजस्थान टूरिज्म [आरटीडीसी] और भारतीय रेल ने मूल गाड़ी की लोकप्रियता से उत्साहित होकर अब नई रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स पटरियों पर उतार दी है। पैलेस ऑन व्हील्स की कामयाबी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह ट्रेन 2010 तक अपनी सारी ट्रिप के लिए बुक हो चुकी है। आरटीडीसी के भीतरी लोग बताते हैं कि पैलेस ऑन व्हील्स राज्य के पूरे पर्यटन विभाग के नुकसान की भरपाई करके उसे मुनाफे में पहुंचाती है।

रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स

नई रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स इस कमाई को कई गुना बढ़ा देगी क्योंकि यह न केवल सुविधाओं में पुरानी गाड़ी से थोड़ी सी बेहतर है बल्कि किराये में भी उससे कहीं ज्यादा महंगी है। इसलिए एक ही सीजन में एक ही रास्ते पर दो शाही रेलगाडि़यां हो तो क्या हर्ज है। यह नई गाड़ी भी सितंबर से अप्रैल तक सात दिन में दिल्ली से चलकर जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, रणथंबौर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भरतपुर और आगरी दिखलाती हुई दिल्ली लौटेगी। दोनों ट्रेनों के चलने के दिन अलग-अलग होंगे। नई ट्रेन बाहरी रूप में पुरानी ट्रेन जितनी प्रभावशाली भले ही न हो लेकिन स्पा, वाई-फाई, ज्यादा जगह [सिटिंग व स्टडी एरिया] वाले सैलून, लंबे बिस्तर आदि के कारण ज्यादा महंगी है। बाथरूम का क्यूबिल भी थोड़ा बड़ा कर दिया गया है। इन सबके चलते एक कोच में तीन ही सैलून रखे गए हैं। आखिर ब्लू ट्रेन व ओरिएंट एक्सप्रेस से टक्कर जो लेनी है। इसके सुपर डिलक्स सैलून [ताज महल] का किराया दो हजार डॉलर प्रति रात्रि है। यानी सात रातों का किराया हुआ 14 हजार डॉलर। इसे मौजूदा दरों पर भारतीय रुपये में आंका जाए तो हुआ 6.72 लाख रुपये [सेवा कर अलग]। डिलक्स सैलून में सबसे सस्ता किराया भी 800 डॉलर प्रति रात्रि है जो सात रातों के लिए हुआ 5600 डॉलर [2.69 लाख रुपये]। जाहिर है, मसला आम आदमी के लिए नहीं और विदेशी सैलानियों के लिए खास तौर पर है जो डॉलर में किराया अदा कर सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद महज एक ट्रिप के बाद ही 82 सैलानियों की क्षमता वाली इस ट्रेन के लिए 75 लाख रुपये की बुकिंग पहले ही हो चुकी है।

VN:F [1.9.1_1087]
Rating: 0.0/10 (0 votes cast)



Leave a Reply

    * Following fields are required

    उत्तर दर्ज करें

     (To type in english, unckeck the checkbox.)

आपके आस-पास

Jagran Yatra