शॉपिंग का मजा तो बस दुबई में

  • SocialTwist Tell-a-Friend

पर्यटन के नजरिये से देखा जाए तो दुनिया भर में अनगिनत ऐसी जगहें हैं जिन्हें देखने के बाद आपको आकलन करना बहुत मुश्किल हो जाएगा कि  इनमें सर्वश्रेष्ठ कौन सी जगह है।

आखिरकार हर जगह की अपनी अलग खूबियां होती हैं। यूं तो मुझे काठमांडू बहुत खूबसूरत जगह लगती है। भारत में देखा जाए तो उत्तर में कश्मीर की अपनी कशिश है और दक्षिण में केरल की हरी-भरी वादियां किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकती हैं। इसी तरह आप एक बार लंदन जाएं तो इच्छा करेगी कि यहीं बस जाएं। वहीं सुदूर दक्षिण अफ्रीका की नैसर्गिक खूबसूरती किसी का भी मन मोह लेती है। मगर मुझे हर नजरिये से जो जगह दिल को पसंद वह है दुबई।

दुनियां भर में मशहूर आलीशान माल्स

यहां के आलीशान माल्स दुनिया भर में विख्यात हैं। दुनिया भर की चीजें यहां अच्छी क्वालिटी और सस्ते में उपलब्ध हो जाती हैं। शॉपिंग वैसे भी शुरू से ही मेरी कमजोरी रही है। दुबई में ज्यादातर मैं सिटी सेंटर, वैफी सिटी और अल फहीदी जगहों पर जाती हूं। यहां लेटेस्ट फैशन के कपड़े, बैग, जूते, ज्वेलरीज, चॉकलेट इलेक्टि्रानिक्स चीजें सस्ती कीमतों पर मिल जाती है।  इसके अलावा यहां की डेजर्ट सफारी किसी को भी सहज आकर्षित कर लेती हैं। भारत में मुझे ऋषिकेश भी बहुत पसंद है। यहां आकर मैं बहुत सुकून और शांति महसूस करती हूं।

VN:F [1.9.1_1087]
Rating: 2.3/10 (3 votes cast)
शॉपिंग का मजा तो बस दुबई में, 2.3 out of 10 based on 3 ratings


Leave a Reply

    * Following fields are required

    उत्तर दर्ज करें

     (To type in english, unckeck the checkbox.)

आपके आस-पास

Jagran Yatra