चैन व सुकून का शहर है सिडनी

  • SocialTwist Tell-a-Friend

फिल्मी दुनिया का एक मजा तो यह है ही कि शूटिंग के सिलसिले में घूमने के काफी मौके मिल जाते हैं। इसलिए अभी तक मैं काफी शहरों में घूम चुका हूं। जाहिर है किसी न किसी कारण से कई शहर पसंद आते हैं। वैसे देश के तौर पर मुझे सबसे ज्यादा आस्ट्रेलिया पसंद है। आस्ट्रेलिया में भी किसी खास शहर की बात करें तो मैं सिडनी का नाम लूंगा। भारत के लोग सिडनी को क्रिकेट की वजह से भी काफी जानते हैं। फिर सिडनी का ओपेरा हाउस तो न केवल दुनिया की सबसे शानदार इमारतों में बल्कि आधुनिक विश्व के आश्चर्यो में से एक के तौर पर गिना ही जाता है।

1973 में लोगों के लिए खोला गया यह ओपेरा हाउस इस समय दुनिया भर में सिडनी की पहचान के तौर पर उसी तरह देखा जाता है जैसे कि एफिल टॉलर पेरिस की और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी न्यूयार्क की। सिडनी काफी आराम पसंद है, एक खुशमिजाज शहर। सिडनी हार्बर पर घूमने का मजा भी कुछ और है। शहर से आधे घंटे के सफर पर बोंडी बीच है जो सिडनी का सबसे लोकप्रिय बीच है। बीच पर चंद्रमा के आकार वाली खाड़ी में सफेद रेत पर पसरने का मजा ही कुछ और है। सिडनी में आधुनिकता के साथ-साथ परंपराओं का भी निर्वाह होता है। मजेदार बात यह है कि जब आप शहर में होते हैं तो यह महसूस होता है कि यहां कोई किसी किस्म की हड़बड़ी में नहीं है। हमारे भारत में तो हर कोई जल्दबाजी में ही नजर आता है। इसलिए सिडनी में आप चैन और सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं

VN:F [1.9.1_1087]
Rating: 0.0/10 (0 votes cast)



Leave a Reply

    * Following fields are required

    उत्तर दर्ज करें

     (To type in english, unckeck the checkbox.)

आपके आस-पास

Jagran Yatra