

- Round Trip
- One Way


![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
Select Your Theme
Number of Guest
Specify ages of children at time of travel:
जनवादी चीन का इरादा अब दुनिया की सबसे राजसी रेलगाड़ी चलाने का है। यह ट्रेन बीजिंग से तिब्बत की राजधानी ल्हासा तक चलाई जाएगी। चीन ल्हासा तक पहले ही दुनिया का सबसे ऊंचा रेलमार्ग बिछा चुका है और उस रास्ते पर जुलाई 2006 से रेल सेवा भी शुरू हो चुकी है।
इसे दुनिया की छत कहे जाने वाले तिब्बत को चीन की मुख्यधारा के प्रभाव में लाने की तमाम कोशिशों की कड़ी के रूप में भी देखा जा सकता है। लिहाजा इसे लेकर काफी शंकाएं भी जताई जा रही हैं। हालांकि इसका किराया बीजिंग से तिब्बत के सामान्य रेल किराये-दो हजार युआन (280 डॉलर या लगभग 11200 रुपये) से बीस गुना ज्यादा होगा।
इसके आगे हवाई किराये भी पानी भरेंगे। दावा यह किया जा रहा है कि पांच सितारा होटल की सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली यह रेलगाड़ी दुनिया की सबसे शाही रेलगाड़ी होगी । इसमें एक बार में केवल 96 सैलानी सफर कर सकेंगे। इस ट्रेन से बीजिंग से ल्हासा तक 1142 किलोमीटर के सफर में कुल पांच दिन लगेंगे। हर ट्रेन में 12 यात्री सैलून, दो डाइनिंग कार, और एक साइटसींग कार होगी। हर यात्री डिब्बे में महज चार डबल बेड कक्ष होंगे। डबल बेड के अलावा प्रत्येक कक्ष में बैठक और स्नानगाह भी होंगे।