नियम और शर्तें

जागरण यात्रा.कॉम वेबसाइट पर उपलब्ध किसी आलेख, सूचना या अन्य उपयोगी संदर्भों में, आंकड़े, ग्राफ या तथ्यों से संबंधित किसी त्रुटि की जिम्मेदारी जागरण यात्रा.कॉम की नहीं होगी. जागरण यात्रा आपके द्वारा प्रदान की गयी जानकारी या आपकी किसी सूचना सामग्री को किसी अन्य पक्ष को ना तो हस्तांतरित करता है और ना ही विक्रय करता है.

जागरण यात्रा वेब साइट पर बाहरी वेब साइटों के लिंक भी दिए  गए हैं. जागरण यात्रा बाहरी वेब साइटों की विषय वस्तु  व सामग्रियों के लिए  ज़िम्मेदार नहीं है. उन बाहरी वेब साइटों का उपयोग आप स्वविवेक से कीजिये.
जागरण यात्रा प्रयोक्ता  द्वारा पोस्ट किए गए किसी भी प्रकार के टेक्स्ट,फाइलों, चित्र, छवियों, वीडियो, ध्वनि, संगीतमय् कार्य, लेखकीय कार्य या अन्य सामग्री पर किसी भी  प्रकार के स्वामित्व के अधिकार का दावा नहीं करता है.
जागरण यात्रा वेबसाइट पर प्रयोक्ता द्वारा डाली गई किसी भी सामग्री को, वह प्रयोक्ता अपने स्वामित्वाधिकार को बनाए रखकर, किसी भी अन्य प्रकार से प्रयोग में ला सकता है.

अपनी सामग्री को जागरण यात्रा पर पोस्ट करने के साथ ही प्रयोक्ता  जागरण यात्रा को उस सामग्री को प्रयोग करने, मिटाने, उन्नत करने, सार्वजनिक प्रदर्शन या वितरण करने की सीमित अनुज्ञा प्रदान करता है. उस सामग्री को  किसी तीसरे पक्ष( कंपनी) द्वारा भी किसी भी रूप में प्रदर्शित किया जा सकता है.
प्रयोक्ता, किसी अन्य उपयोगकर्ता द्वारा पोस्ट की गई या  जागरण यात्रा सेवा की किसी सामग्री को प्रयोग करने के लिए सभी रॉयल्टी, शुल्क को चुकाने के लिए सहमत होगा.

जागरण यात्रा सेवा पर जागरण यात्रा.कॉम की  सामग्री होती है. जागरण यात्रा.कॉम की  सामग्री कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, पेटेंट, व्यापार गोपनीयता और अन्य कानूनों  द्वारा संरक्षित है तथा जागरण यात्रा.कॉम के पास जागरण यात्रा.कॉम की  सामग्रियों और जागरण यात्रा सेवाओं पर सभी प्रकार की अधिकारिता है.

जागरण यात्रा वेबसाइट पर वाह्य  प्रयोक्ताओं द्वारा  प्रदत्त सामग्री को  सामान्यता उसी रूप में प्रकाशित कर दिया जाता है, जब तक कि वह सामग्री विशेष रूप से आपत्तिजनक न हो. यदि किसी सामग्री पर जागरण यात्रा को लगता है कि उसके प्रकाशन से किसी व्यक्ति,समुदाय , समाज  या  देश  आदि की भावनाओं को ठेस लगने की  सम्भावना हो सकती है या इसी प्रकार के अन्य विवाद खड़े हो सकते हैं  तो जागरण यात्रा ऐसी सामग्री के प्रकाशन को प्रतिबंधित भी कर सकता है.

यदि आप जागरण यात्रा पर कोई अनुचित या आपत्तिजनक सामग्री भेजते हैं या जागरण यात्रा  पर कोई बाधक व्यवहार प्रदर्शित करते हैं तो आपको ऐसा  करने से रोकने के लिए आपकी व्यक्तिगत जानकारियों का उपयोग किया जा सकता है. जागरण यात्रा आपके बारे में जानकारी तभी तक रखेगा जब तक संबंधित सेवा के लिए इसकी आवश्यकता हो. जागरण यात्रा.कॉम प्रयोक्ता को जागरण यात्रा वेबसाइट एवं जागरण यात्रा. सेवाओं के स्वप्रयोग हेतु सीमित, प्रतिसंहरणीय व गैर-हस्तांतरणीय अनुज्ञा (किसी सॉफ्ट्वेयर कोड को छोड़कर) प्रदान करता है.

जागरण यात्रा पर प्रयोक्ता द्वारा पोस्ट  की गई किसी भी सामग्री के सुरक्षा की जिम्मेदारी या दायित्व नहीं होगी. प्रयोक्ता सामग्री के दुरुपयोग या अन्य किसी मसले पर संपूर्ण जोखिम व जिम्मेदारी प्रयोक्ता की ही होगी.
जागरण यात्रा.कॉम और प्रयोक्ता या किसी अन्य पक्ष के बीच किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में न्याय निर्धारण का क्षेत्र कानपुर होगा.

जागरण यात्रा.कॉम वेबसाइट के प्रयोग के लिए धन्यवाद

खोज विकल्प

English Hindi

यात्रा सुझाव

आपके आस-पास

दिल्ली
मुंबई
कोलकाता
चेन्नई
बंगलूरू
हैदराबाद
अहमदाबाद