

- Round Trip
- One Way


![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
Select Your Theme
Number of Guest
Specify ages of children at time of travel:
शाइनी आहूजा ने अपने कैरियर के शुरुआती लम्हों में ही प्रशंसकों का एक वर्ग तैयार कर लिया है। सार्थक भूमिकाओं में दिखने वाले शाइनी अपनी फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त हैं। अपनी व्यस्तता के बावजूद घूमने के लिए वह समय निकाल ही लेते हैं। जब भी फुरसत होती है, शाइनी चले जाते हैं अपनी पत्नी के साथ मारीशस की सैर पर। बकौल शाइनी .. वैसे तो आजकल फुरसत काफी मुश्किल से मिलती है। फिर भी जहां तक मेरे फेवरेट होलीडे डेस्टिनेशन की बात है, तो वह मॉरीशस है। मॉरीशस मैं कई बार जा चुका हूं। वहां की लगभग हर चीज से मैं वाकिफ हूं। मॉरीशस के बीच से लेकर वहां के मार्केट तक सब मुझे पता हैं। मैं जब भी वहां जाता हूं, मुझे कोई परेशानी नहीं होती है। वहां के रास्तों की सारी जानकारी मुझे है। यह भी एक कारण है कि मॉरीशस मेरा फेवरेट होलीडे डेस्टिनेशन है।
मॉरीशस की खूबसूरती सभी जानते हैं। वहां का प्राकृतिक नजारा काफी खुशनुमा है। जो वहां एक बार जाता है, दुबारा जाने की इच्छा जरूर रखता है। जब भी मैं अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां बिताना चाहता हूं, मॉरीशस को ही प्राथमिकता देता हूं। मॉरीशस का माहौल भी काफी जाना-पहचाना होता है। वहां की जीवनशैली हमारी जीवनशैली से काफी मिलती-जुलती है। मॉरीशस की जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा भारत के मूल निवासियों का है। मॉरीशस में कई लोग हिंदी और भोजपुरी बोलते मिल जाएंगे। वहां जाने पर लगता ही नहीं है कि हम किसी और देश में हैं। मॉरीशस के लोगों में भारतीयों के लिए ढेर सारा अपनापन है। समुद्र की लहरें, शांत वातावरण और मॉरीशस निवासियों की जिंदादिली सभी टूरिस्टों को मॉरीशस की ओर आकर्षित करते हैं। फिल्मों से जब भी छुट्टियां हो और आप मुझे ढूंढ रहे हो तो मॉरीशस आ जाएं। मैं वहीं मिलूंगा।