मॉरीशस दूसरे घर जैसा: शाइनी आहूजा

  • SocialTwist Tell-a-Friend

शाइनी आहूजा ने अपने कैरियर के शुरुआती लम्हों में ही प्रशंसकों का एक वर्ग तैयार कर लिया है। सार्थक भूमिकाओं में दिखने वाले शाइनी अपनी फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त हैं। अपनी व्यस्तता के बावजूद घूमने के लिए वह समय निकाल ही लेते हैं। जब भी फुरसत होती है, शाइनी चले जाते हैं अपनी पत्नी के साथ मारीशस की सैर पर। बकौल शाइनी ..    वैसे तो आजकल फुरसत काफी मुश्किल से मिलती है। फिर भी जहां तक मेरे फेवरेट होलीडे डेस्टिनेशन की बात है, तो वह मॉरीशस है। मॉरीशस मैं कई बार जा चुका हूं। वहां की लगभग हर चीज से मैं वाकिफ हूं। मॉरीशस के बीच से लेकर वहां के मार्केट तक सब मुझे पता हैं। मैं जब भी वहां जाता हूं, मुझे कोई परेशानी नहीं होती है। वहां के रास्तों की सारी जानकारी मुझे है। यह भी एक कारण है कि मॉरीशस मेरा फेवरेट होलीडे डेस्टिनेशन है।

मॉरीशस की खूबसूरती सभी जानते हैं। वहां का प्राकृतिक नजारा काफी खुशनुमा है। जो वहां एक बार जाता है, दुबारा जाने की इच्छा जरूर रखता है। जब भी मैं अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां बिताना चाहता हूं, मॉरीशस को ही प्राथमिकता देता हूं। मॉरीशस का माहौल भी काफी जाना-पहचाना होता है। वहां की जीवनशैली हमारी जीवनशैली से काफी मिलती-जुलती है। मॉरीशस की जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा भारत के मूल निवासियों का है। मॉरीशस में कई लोग हिंदी और भोजपुरी बोलते मिल जाएंगे। वहां जाने पर लगता ही नहीं है कि हम किसी और देश में हैं। मॉरीशस के लोगों में भारतीयों के लिए ढेर सारा अपनापन है। समुद्र की लहरें, शांत वातावरण और मॉरीशस निवासियों की जिंदादिली सभी टूरिस्टों को मॉरीशस की ओर आकर्षित करते हैं। फिल्मों से जब भी छुट्टियां हो और आप मुझे ढूंढ रहे हो तो मॉरीशस आ जाएं। मैं वहीं मिलूंगा।

VN:F [1.9.1_1087]
Rating: 10.0/10 (1 vote cast)
मॉरीशस दूसरे घर जैसा: शाइनी आहूजा, 10.0 out of 10 based on 1 rating



Leave a Reply

    * Following fields are required

    उत्तर दर्ज करें

     (To type in english, unckeck the checkbox.)

आपके आस-पास

Jagran Yatra